रानीगंज श्री राम जानकी मंदिर परिसर में धूमधाम से भगवान का झूलनोत्सव कार्यक्रम हुआ प्रारंभ

 


गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

इमामगंज नगर पंचायत के गड़ेरिया गांव स्थित विश्वेश्वर पांडेय श्री राम जानकी मंदिर परिसर में धूमधाम के साथ भगवान का झूलनोत्सव कार्यक्रम बुधवार की रात्रि से प्रारंभ की गई है। जो आगामी सावन पूर्णिया तक चलेगी। झुलनोत्सव के अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गई है, जो देखते ही बन रहा है।सैकड़ों वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार भगवान कृष्ण को झूला में बैठा कर झुलाने की परंपरा चली आ रही है। श्रद्धालु आरती के बाद भगवान को झूला झुलाने का कार्य किया करते हैं


इस संबंध में मंदिर के महंत रिंकू बाबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम भगवान को झूला लगाकर झुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह परंपरा काफी पुरानी है। जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान को झूला झूलाते हैं उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि से प्रारंभ झूलनोत्सव आगामी सावन पूर्णिया तक चलेगी। तत्पश्चात कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी भगवान का विशेष पूजा अर्चना आयोजित की जाती है।  इधर झूलनोत्सव के कार्यक्रम में

क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा भगवान कृष्ण की एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। क्षेत्रीय कलाकार बटेश्वर पासवान, संजय कुमार, प्रमोद प्रेमी, आदि ने भगवान का भजन गाकर झूलनोत्सव के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया है। राजेंद्र पांडे, महेंद्र पांडे, विनोद कुमार पांडे, उपेंद्र पांडे, सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post