अमौर से सनोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्णियां : अमौर मोहर्रम पर्व को लेकर अमौर थाना से पुलिस एवं प्रसासन सयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाली गई फ्लैग मार्च अमौर थाना से गेरुवा,रौटा दास पुल,दलमालपुर, बालूगंज,माझ्चट्टा ,एवं विभिन्न जगहों पर जाकर लोगो को कोविड एंव सरकार द्वारा निकाली गई आदेशो का बोध कराया गया
फ्लैगमार्च में प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनन्दन आनंद , अंचलाधिकारी शहादुल हक ,थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, पु0 अ0 नि0 राम अयोध्या राम ,स0 अ0 नि0 इस्लामुद्दीन,स0 अ0 नि0 शमसुद्दीन अंसारी ,स0 अ0 नि0 अबधेश राम,स0 अ0 नि0 नितरंजन ,स०अ०नि० संभु कुमार यादव एवम बल ,दफादार,चौकीदारों द्वारा निकाली गयी