अमौर से सनोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्णियां :अमौर प्रखंड क्षेत्र के डहुआबारी पंचायत के तालबारी टोला में कनकई नदी लगातार कटाव कर रही है, ऐसे में तालबारी टोला का अस्तित्व समाप्त होने की कगार पर पहुंच गया है बीते वर्ष 70 परिवारों का घर काटकर नदी में विलीन हो गया था वहीं इस वर्ष भी जुलाई महीने में 30 परिवारों के घर नदी में कटने के कगार पर थे सभी परिवारों ने घर तोड़कर हटा लिया, ऐसे में यह सभी परिवार विस्थापित हो चुके हैं इसी साल तालबारी टोला में प्राथमिक विद्यालय तालबारी नदी के गर्भ में समा गया वहीं दूसरी ओर बगल में आंगनबाड़ी केंद्र था जो समाने की कगार पर पहुंच गया है
दूसरी और बात की जाए तो तालबारी टोला से आगरा को जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग लगभग 1 किलोमीटर हिस्सा नदी में कटकर बिलिन हो चुका है लोगों के कई एकड़ जमीन पक्के मकान कट कर विलीन हो चुके हैं ऐसे में लोगों का कहना है कि जल निश्रण विभाग की ओर से कटाव निरोधी कार्य मुकम्मल तौर पर नहीं कराया गया यदि इस स्थान पर जियो बैगिंग करवाया जाता तो संभवत गांव को बचाया जा सकता था लेकिन विभाग की ओर से बैंबों रोलिंग कार्य कराया गया जो नाकाफी है
वहीं दूसरी और बैसा प्रखंड के कन्फलिया पंचायत के आसजा गांव में नदी कटाव महानंदा नदी द्वारा काफी तेज गति से हो रही है ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र भी कट कर विलीन होने की बिल्कुल कगार पर है कई परिवार अपना घर छोड़कर अन्य स्थान पर विस्थापित हो चुके हैं वहीं दूसरी ओर लोगों में कटाव को लेकर भय व्याप्त है कई ऐसे परिवार हैं जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंगामाटी में शरण लिए हुए हैं,