जातीय जनगणना के समर्थन में राजद द्वारा आक्रोश मार्च और प्रदर्शन

हाजीपुर से संजय विजित्वर की रिपोर्ट

हाजीपुर :राजद द्वारा जातीय जनगणना के समर्थन और मंडल कमीशन पूर्ण रूप से लागू करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं के आह्वान पर आक्रोश मार्च और प्रदर्शन किया गया।यह प्रदर्शन स्थानीय रामाशीष चौक से शुरू होकर समाहरणालय पहुंचा, जहां राजद की पांच सदस्यीय टीम डीएम, वैशाली, उदिता सिंह से मिलकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष बैधनाथ चंद्रवंशी , महुआ विधायक डॉ0 मुकेश रौशन, महनार विधायक वीणा सिंह, पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह और राजद के जिला प्रभारी सतीश गुप्ता मौजूद थे।राजद का यह आक्रोश मार्च जब हाजीपुर समाहरणालय परिसर पहुंचा तब राजद के जिला प्रभारी सतीश गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। किसी तरह कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला


काफी देर तक उनकी सेवा के बाद राजद नेताओं ने कंधे के सहारे पहले उन्हें पेड़़ के नीचे और उसके बाद गाड़ी में बिठाया। इस दौरान अफ़रा-तफरी का माहौल बन गया था। कुछ देर बाद उन्होंने खुद कहा कि अब ठीक महसूस कर रहा हूं, तब लोगों की चिंता कम हुई। इस क्रम में ज्ञापन देकर लौटे नेताओं ने कहा कि जातीय जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर हम तेजस्वी यादव के आह्वान पर प्रदर्शन कर रहे थे। जिलाधिकारी, वैशाली को ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने आए हैं

इस मौके पर सवर्ण समाज से आने वाले पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है। इसके अलावा महनार विधायक वीणा सिंह ने भी जातीय जनगणना को लेकर अपना समर्थन जताया।अंत में महादलित समाज से आने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने भी जातीय जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर सरकार पर कई सवाल खड़े किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post