बाढ़ के पानी में डूबने से 2 की हुई मौत

 

पूर्णिया से अशोक कुमार साह की रिपोर्ट : 

पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर बहियार कामा मां स्थान के निकट एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है । मृतक छात्र मतेली पंचायत अंतर्गत आझोकोपा गांव निवासी, वार्ड नंबर 7 पिता विलास प्रसाद जायसवाल के पुत्र मनीष कुमार के रूप में पहचान हुई है । बताया जा रहा है कि मनीष अपने दो तीन साथियों के साथ लक्ष्मीपुर बहियार में बाढ़ के पानी में स्नान करने के लिए गया हुआ था, पैर फिसल जाने के कारण उनकी मौत हो गई । डूबते हुए देख उनका साथी जितेंद्र कुमार अचेत होकर बेहोश हो गया, जिसकी सूचना राहगीरों के द्वारा ग्रामीणों को दी गई 


तत्काल ग्रामीणों के द्वारा बेहोशी की हालत में जितेंद्र को रेफरल अस्पताल रुपौली लाया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। मृतक मनीष दो भाई था बड़े का नाम सचिन कुमार हैं, उनके पिता बहुत गरीब परिवार से आते हैं , हाट बाजार में छोटा-मोटा व्यवसाय करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । मौत की खबर सुनते ही मां और पिताजी का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक छात्र पढ़ने में बहुत ही कुशाग्र बुद्धि का था, उन्होंने इसी बार मैट्रिक की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की थी ।
घटना की खबर पाकर मौके पर टिकापट्टी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है । मनीष की मौत की खबर फैलते ही पूरे मतेली पंचायत सहित समस्त आझोकोपा ग्राम वासियों में शोक की लहर दौड़ गई है

रुपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर ओपी क्षेत्र में बाढ़ के पानी भरे हुए गड्ढे में स्लीप करने के कारण से एक किशोरी की मौत भौवा परवल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 साधोपुर मंजोडीह निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह का पुत्र फुदो सिंह जिसका उम्र लगभग 24 वर्ष बताया जा रहा है।इधर भौवा प्रबल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 04साधोपुर मंजो डीह निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह का पुत्र फूदो सिंह जिसका उम्र 24 वर्ष की मृत्यु बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई, यह चार भाई एवं तीन बहन थे। इनकी मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भावी जिला परिषद प्रत्याशी सरिता जयसवाल ने


माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला पदाधिकारी पूर्णिया से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को आपदा के तहत चार लाख रुपए की राशि तथा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर जिसमें सभी सुविधाएं हो क्योंकि बार का जल स्तर बढ़ने जा रहा है अब तो 1987 के बाद से कई गुना जलस्तर आगे बढ़ गया है अभी भी किसी तरह का ठोस पहल नहीं की जा रही है जो खेद का विषय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post