अपहरण कांड का गया पुलिस ने किया सफल उद्भेदन चार गिरफ्तार

गया


गया से आशीष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
 फतेहपुर थाना कांड संख्या 185/21 के तहत मायापुर गांव से दो युवकों के अपहरण कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की है। आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए एसएसपी आदित्य कुमार ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फतेहपुर थाना काण्ड सं0-185/21 के तहत अपहृत सौरभ कुमार के पिता धनन्जय सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया था कि उनके पुत्र सौरभ कुमार का चंदन कुमार, पिता-सुनील सिंह, ग्राम-मायापुर, थाना-फतेहपुर, जिला-गया द्वारा अपहरण कर 2.5 लाख रूपये की फिरौती की मांग अपहरणकर्ताओं द्वारा इनके पुत्र एवं साथी के मोबाईल से ही फोन कर की जा रही है। अपहर्ताओं द्वारा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित के आवेदन पर फतेहपुर थाना काण्ड सं-185/21 दर्ज किया गया। अपहरण की घटना के त्वरित
उद्भेदन एवं अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु एसएसपी आदित्य कुमार के द्वारा एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। उक्त एसआईटी में वजीरगंज डीएसपी घुरण मण्डल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बुनियादगंज थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह के अतिरिक्त अविनाश कुमार, रणविजय सिंह, एवं तकनीकि शाखा के
पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया। अपहरणकर्ताओं द्वारा रचे गये ,षडयंत्र के तहत अपहृत का मोबाईल से ही अपहृत के पिता को फोन करके फिरौती की रकम 2.5 लाख रूपये की मांग की जा रही थी। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। 
एसआईटी के द्वारा अपहृत के मोबाईल का तकनीकि विश्लेषण एवं अनुसंधान करते हुए फिरौती की रकम लेने वाले जगह बुनियादगंज थानांतर्गत पोखर पर सुर्य मंदिर के पास से फिरौती के पैसे लेने आए पल्सर बाइक सवार दो व्यक्तियों कुख्यात अपहरणकर्ता कारू सिंह व रौशन पासवान को दबोचा गया। दोनों व्यक्तियों को सर्च के दौरान कारू सिंह के कमर से लोडेड देशी कट्टा एवं पैट की जेब से जिन्दा गोली को बरामद किया गया। इस संदर्भ में बुनियादगंज थाना काण्ड सं0-86/21 दर्ज कर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में कम में दोनों व्यक्तियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अपहृत सौरभ कुमार एवं अंजित कुमार को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने अपहृत का मोटरसाईकिल, घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। साथ ही अन्य सहयोगी अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। 
पूछ-ताछ के कम में गिरफ्तार अभियुतों द्वारा बताया गया कि सौरभ कुमार एवं अजित कुमार को 08-09 लोगों द्वारा मिलकर अपहरण करके अभियुक्त रौशन पासवान के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के बारा गांव स्थित घर में रखा गया था। 05 अपहरणकर्ता अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु एसआईटी द्वारा गया एवं जहानाबाद में छापमारी की जा रही है। एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों में कारू सिंह, रौशन पासवान तथा चंदन कुमार शामिल हैं।उनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कारू सिंह के विरुद्ध डेल्हा थाना काण्ड सं0-309/19, मदनपुर (औरंगाबाद) थाना काण्ड सं0-151/15 सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों का भी अपराधिक इतिहास खंघला जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post