क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिए कई अहम निर्देश दिए
किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में अभी से ही सतर्कता बरतते हुए शरारती तत्वों पर कार्रवाई करें। वही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखें। ऐसे बदमाशों की थानावार सूची बनाए।यह निर्देश शनिवार को एसडीपीओ वन गौतम कुमार अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे। एसडीपीओ ने कहा कि अपने अपने थाना में गुंडा पंजी की सूची फाइनल करें।वहीं शराब तस्करों पर नजर रखें
चुनाव का समय प्रभावित करने व प्रलोभन देने के लिए शराब का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसीलिए सीमा पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाए। चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं।थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे।बैठक मे सीआई किशनगंज राजा कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य थानाध्यक्ष मौजूद थे।


Post a Comment