मुख्य पार्षद ने किया दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास

अमौर /सिटी हलचल न्यूज 

अमौर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 एवं 5 में मंगलवार को माननीय मुख्य पार्षद बीबी दिलआरा बेगम के कर कमलों द्वारा दो पीसीसी सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया गया । जिसमें उप मुख्य पार्षद सकीना खातून वार्ड पार्षद खुशबु आरा एवं मो० मुस्लिम व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शाहनवाज की गरिमामयी उपस्थिति में शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शाहनवाज आलम ने  कहा की मुख्य पार्षद की कोशिश है कि जल्द ही नगर पंचायत के सबसे पिछड़े इलाकों में भी सड़क निर्माण हो


पांच वर्षों के अंदर नगर पंचायत क्षेत्र अमौर की किसी भी गली की सड़क कच्ची नहीं रहे, इसके लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमौर नगर पंचायत क्षेत्र में चयनित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा । किसी भी वार्ड में कोई सड़क अधूरा या कच्ची नही रहेगा। साथ ही कहा कि कार्य में कोई अनियमितता नही बरती जाएगी,अगर शिकायत मिलेगी तो कारवाई की जायेगी

कार्य में मापक के अनुरूप कार्य करे। समय सीमा के अंदर कार्य पुर्ण करें , कहा कि अभी कई सड़कों का कार्य किया जाना है । जिसका दूसरा और तीसरा सड़क का आधारशिला रखा गया है। लगातार जारी रहेगा।  मौके पर वार्ड पार्षद मो मुस्लिम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महमूद आलम वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल अहद मो० जियाऊल अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post