दिघलबैंक में एसएसबी की ग्राम समन्वय बैठक आयोजित, सीमा की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा

किशनगंज सिटी हलचल न्यूज 

दिघलबैंक। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर एसएसबी की 12वीं बटालियन द्वारा दिघलबैंक सीमा चौकी पर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण ग्राम समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने की। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन और ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य सीमा क्षेत्र में बढ़ रही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था 


एसएसबी अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत एसएसबी को दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड बिल पारित होने के बाद क्षेत्र में शांति बनाए रखना बेहद जरूरी है। असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और घबराने की बजाय संयम बनाए रखने की अपील की

अधिकारी कुमार कहा,आप सभी का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। एसएसबी पूरी मुस्तैदी से सीमावर्ती क्षेत्र की निगरानी कर रही है और किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।बैठक में गौड़ी शंकर साह,अशोक साह अख्तर हुसैन और इमाम उद्दीन सहित कई प्रतिनिधिगण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी ने सीमा की सुरक्षा में सहयोग का भरोसा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post