पहलगाम हमले के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता

किशनगंज :जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के खिलाफ पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कैंडल मार्च जलकर इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा की है।साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया


मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा हैं, सरकार इस मामले में त्वरित करवाई कर आतंकवादियों को कठोर सजा दें जिससे भविष्य में फिर भारत की और इस प्रकार का हमला करने का दुस्साहस न कर पाएं,और शहीदों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करे

वही उन्होंने देश के लोगों से शांति की अपील की है।इस श्रद्धांजलि सभा में डॉ नूर आलम, पूर्व अंचलाधिकारी श्री अनूप त्रिपाठी, ई. सुभाष सिंह, फ़ज़्लू रहमान, ई. निक रजा, अजहर इमाम, अयाज़ मुन्ना, परवेज़ मुशर्रफ़,उबैदुर रहमान,इंतखाब नईमी आदि मौजूद रहें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post