किशनगंज :-जिले के दिघलबैंक प्रखंड में पहली बार आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन मंगलवार को शांतिपूर्ण और भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में श्री अयोध्या से पधारे श्री बाल व्यास अमन शास्त्री जी महाराज ने पूरे सप्ताह भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, धर्म और जीवन मूल्यों पर आधारित अमृतमय कथा सुनाई
समापन दिवस पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे और अंतिम दिवस की कथा में भाग लिया। भावपूर्ण भजन और प्रवचनों के साथ क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।कथावाचक बाल व्यास अमन शास्त्री महाराज जी ने समापन के अवसर पर कहा कि यह पहला अवसर है जब दिघलबैंक में इतने बड़े स्तर पर भागवत कथा का आयोजन हुआ, और यह देखना अत्यंत सुखद रहा कि लोगों ने पूरे श्रद्धा, संयम और उत्साह के साथ इसमें भाग लिया
समापन समारोह में आयोजकों द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुखिया पूनम देवी, प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, बिनोद चौधरी, बबलू हेम्रम, राजेश फौजी,विजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह उप मुखिया राजीव राय सहित स्थानीय दिघलबैंक ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।कथा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिघलबैंक थाना प्रभारी सुमेश कुमार दल-बल के साथ अंतिम दिन भी तैनात रहे।इस सफल आयोजन के बाद स्थानीय लोगों ने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में भी इस प्रकार के धार्मिक आयोजन जारी रहेंगे, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा, सद्भाव और शांति बनी रहे।