Top News

लोजपा प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन ने अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री किया प्रदान

 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता

लोजपा(रामविलास) पार्टी के प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन आज पोठिया प्रखंड के नोकट्टा पंचायत के डोगरा गांव पहुंचे जहां अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच उनके द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया ।गौरतलब हो कि बीते रविवार को आग लगने से एक दर्जन परिवारों का घर जलकर राख हो गया था। जिसके बाद पीड़ित परिवार काफी परेशान थे


जिसके बाद आज मो कलीमुद्दीन के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया और राशन का सामान यथा चावल का बोरा ,आटा का पैकेट, चना ,सरसों का तेल,मुरी का पैकेट एवं घरवालों को लूंगी एवं साड़ी प्रदान किया गया साथ ही आर्थिक मदद भी उनके द्वारा की गई

वही उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया ।वही सामग्री मिलने के बाद पीड़ित परिवारों के चेहरे पर मुस्कान दिखी और सभी ने मो कलीमुद्दीन को दुआ दिया है।इस मौके पर लोजपा युवा के प्रदेश सचिव डेविड गोस्वामी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post