पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया में हुए हिंदुस्तान फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव के हत्या का मुख्य आरोपी निशांत यादव उर्फ नीशु यादव को पूर्णिया पुलिस ने सिपाही टोला स्थित शहर के एक बड़े नेता के कोसी नर्सरी से गिरफ्तार किया गया है। पत्रकार का हत्यारा कई दिनों से छुपकर वहाँ के कर्मचारी के साथ रह रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही कोसी नर्सरी को घेरकर अभियुक्त को खदेड़कर पकड़ा। हत्यारा नीशु यादव पत्रकार का हत्या करने के बाद आसानी से नेपाल भाग गया था। 42 दिन के बाद पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के फटकार के पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या का अन्य अभियुक्त अभी तक फरार हैं
बता दे कि हिंदुस्तान अखबार के फ़ोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव को अभियुक्तों ने अपने घर बुलाकर पीटपीट कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद मृतक की पत्नी के बयान पर 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। वहीं हत्या के बाद से केस के अनुसंधानकर्ता ने अपराधियों की गिरफ्तारी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और न ही इतने दिन गुजर जाने के बाद कुर्की जब्ती की भी प्रक्रिया नहीं अपनाई। वहीं पूर्णिया के पत्रकार बिना आंदोलन किये पुलिसिया कार्यावाई पर नजर रखी हुई थी। वही 40 दिन एक माह गुजर जाने के बाद पत्रकार आंदोलन के मूड में थे। जिसके बाद पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने केस अनुसंधानकर्ता को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और कुर्की जब्ती की प्रक्रिया अपनाने को कहा। वहीं इस बात की भनक आरोपी को लगते ही वह आराम से पूर्णिया आ गया और कोसी नर्सरी में नर्सरी के कर्मचारियों के साथ रहने लगा। इस दौरान अपराधी अपने वकील के संपर्क में रहकर कोर्ट में सलेंडर की तैयारी कर रहा था। इस दौरान कागज से लेकर पैसे तक कोसी नर्सरी में उसे उपलब्ध हो रहा था
वहीं आपको बता दे कि पत्रकार की हत्या के बाद अपराधी का फोटो कई दिनों तक सोशल मीडिया पर चला था। जिस वजह से कई लोगो के जेहन में हत्यारे का फोटो घूम रहा था। वहीं सिपाही टोला में सभी लोग अपराधी नीशु यादव को पूर्व से जानते थे, फिर भी कोसी नर्सरी के संचालक द्वारा अपराधी नीशु यादव को पनाह दिया गया। शनिवार को सुबह 10 बजे जैसे ही के.हाट पुलिस को अपराधी की कोसी नर्सरी में पनाह लेने की सूचना मिली, वैसे ही पुलिस ने कोसी नर्सरी को चारों तरफ से घेर लिया। नर्सरी को घेरने के बाद पुलिस जैसे ही अंदर प्रवेश की, पुलिस को देखते ही अपराधी नीशु यादव भागने की कोशिश की। जिसके बाद नर्सरी के अंदर ही इधर-उधर खदेड़ कर नीशु यादव को पकड़ा गया।बता दे कि नीशु यादव एक आदतन अपराधी हैं, इससे पूर्व श्रीनगर थाना क्षेत्र में भी मुखिया पति पप्पू यादव की हत्या इसने की थी। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपी के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं। मगर जिस तरह सब जानते हुए भी कोसी नर्सरी के संचालक ने अपराधी को पनाह दे रखी थी, इससे उनकी भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही हैं। अन्य मामले में पुलिस अपराधी को पनाह देने वाले के साथ साथ सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लेती हैं, मगर इस मामले में पनाह दाता पर पुलिस ने चुप्पी क्यों साध रखी है, यह समझ से पड़े है।