पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि सूचना मिली कि मो० खुर्शीद आलम, पिता मो० ईस्माईल, अपने घर से गांजा की खरीद-बिक्री करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कर्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ सधुवैली वार्ड नंबर 03 स्थित मो० खुर्शीद के घर पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया
पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो० खुर्शीद आलम, पिता मो० ईस्माईल, सधुवैली वार्ड नंबर 03 थाना कसबा जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात मो० खुर्शीद एवं उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से कुल-380 ग्राम गांजा, पुड़िया बनाने वाला खाली प्लास्टिक, एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं उसके पास से एक मोबाईल एवं नकद 280/- रूपया बरामद किया गया। बरामद गांजा एवं सभी सामान को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।