घर से हथियार बरामद, एक गिरफ्तार, गिरोह की तलाश


पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

जिले के बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि बनमनखी थाना अन्तर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलाचॉद निवासी शंकर पोद्दार अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के आदेश अनुसार सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया 

थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना, एवं जिला आसूचना ईकाई के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन कर शंकर पोद्दार पिता घनश्याम पोद्दार घर बेलाचॉद को गिरफ्तार करते हुए इनके घर में सुटकेस में छिपाकर रखा गया 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 02 खाली मैग्जिन, 10 जिन्दा कारतुस, 01 मिसफायर कारतुस, 07 खोखा को बरामद कर जप्त किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा हथियार सप्लायर गिरोह का खुलासा किया गया है, जिसके संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post