खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ा कर पीटने वाला एडीएम शिशिर मिश्रा सस्पेंड

मधेपुरा /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ा कर पीटने वाले एडीएम शिशिर मिश्रा पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है जिलाधिकारी के द्वारा सौंपे गए जांच रिपोर्ट के आलोक में उन्हें दोषी पाया गया जिसके बाद विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है गौरतलब हो कि बिहार के मधेपुरा में बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ा कर पीटने वाले एडीएम शिशिर मिश्रा के प्रकरण में जिलाधिकारी तरंजोत सिंह के निर्देश पर एक जांच कमिटी का गठन किया गया था जिसके द्वारा मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सोपी गयी थी,जिसके आलोक में जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए


उन्हें उनका अतिरिक्त प्रभार छीन लिया था और उनपर कार्यवाही के लिए विभाग को पत्राचार किया जिसके बाद अब विभाग के द्वारा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल पीड़ित बैडमिंटन खिलाड़ी के मुताबिक,बीपी मंडल इंडोर स्टे़डियम में एडीएम ने उनपर बैंडमिंटन खेलने का दवाब बनाया मजबूरन उन्हें बैडमिंटन खेलना पड़ा इस दौरान उन्होंने एक गलत शॉट खेला, जिसके बाद एडीएम आगबबूला हो गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इतना ही नहीं,उसका रैकेट भी तोड़ दिया मीडिया में यह खबर आने के बाद काफी बवाल हुआ बैडमिंटन खिलाड़ी के आरोपों के मुताबिक

उसके सिर, गर्दन और आंखों में चोट लगी है घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया था, जिसमें लाल टीशर्ट पहने एक खिलाड़ी को ब्लैक जैकेट पहने एक व्यक्ति दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा था घटना के बाद से पीड़ित खिलाड़ी डरे और सहमे हुए थे और जिलाधिकारी तरणजोत सिंह से इंसाफ की गुहार लगाई थी। प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि एडीएम शिशिर मिश्रा का व्यवहार और आचरण किसी भी सरकारी सेवक से अपेक्षित नहीं है यह कृत उनके पदीय गरिमा के विपरीत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post