छेड़खानी का विरोध करने पर युवक पर चाकू से किया गया हमला,पिता पुत्र समेत तीन घायल

  

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना जिले के दिघलबैंक प्रखंड अन्तर्गत तुलसिया पंचायत के कुम्हार टोली की है ।सोमवार को पीड़ित सहित अन्य ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे । जहां पीड़ित युवक सुनील कुमार गणेश ने बताया कि गांव का ही रहने वाला त्रिलोकी महतो उनकी बहन के साथ छेड़खानी करता था


जिसके बाद जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उसके पिता ,भांजे और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया ।ग्रामीणों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया की त्रिलोकी महतो और उसका बेटा अपराधिक प्रवृत्ति का है और इसे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है जिससे ग्रामीण डरे सहमे हुए है

।ग्रामीणों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की हम लोग मांग करते हैं।पीड़ितो ने कहा कि वो न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे है ।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा कारवाई का आश्वासन दिया गया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि कारवाई जरूर होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post