पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
शनिवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम ऑनलाइन प्रकाशित किया गया। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिव शक्ति नगर, पावर ग्रिड चौक स्थित लक्ष्य फोरम फोर कंपीटीशन ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारी है। पूर्णिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूर्णिया के 12 छात्रों, जिनमें 6 लड़के व 6 लड़कियां शामिल हैं, ने इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पूर्णियाँ का नाम रौशन किया
सफल छात्रों में प्राची आनंद, भाव्या झा, श्रेया घोष, शानवी स्वरा, गुगली, किर्ति ध्वनि, आयुष गुप्ता, अनुभव आदर्श, कृष्णा सागर, निर्भय कान्त, आशुतोष आनंद, ओम राणा शामिल हैं। यह आजतक के इतिहास में पहली बार है
जब पूर्णियाँ के लक्ष्य फोरम फोर कंपीटीशन के इतने छात्र सफल हुए हैं। इस अभूतपूर्व परिणाम पर संस्थान के निदेशक आशीष कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम शिक्षकों के अथक प्रयास एवं छात्रों के कठोर परिश्रम का नतीजा है एवं हम प्रयासरत रहेंगे कि अगले वर्ष और बेहतर परिणाम दे सकें।