धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज
धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चम्पावाती बाजार में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक हो जाने के कारण दो घर जल कर राख हो गया मेरी जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की रात्री 8 बजे की है जहा चम्पावती बाजार स्थित वार्ड संख्या 10 में मुन्नी राम के घर में आग गैस सिलेंडर लीक होने के कारण लग गई तथा देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया तथा आग की लपटे तेज हो गई जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक दो घर चलकर राख हो गया जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया लेकिन ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आप पर काबू पाया गया जिसके कारण बड़ी हादसा होते-होते बच गया
वही आग लगने से घर में रखे धान, कपड़ा, बर्तन, बैंक खाता तथा लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र भी घटनास्थल पर पहुंचा तथा पुलिस के द्वारा किसी तरह गैस सिलेंडर में लगी हुई आग पर बालू फेक कर आग को बुझा दिया तथा गैस सिलेंडर को दूर एक तालाब में पुलिस के मदद से फेक दिया जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया वही घटना के बाद चम्पावती में अफरा तफरी का माहोल बन गया
मौके पर समाजसेवियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं कहा कि आग लगने से पीड़ित मुन्नी राम की दो घर जलकर राख हूआ है तथा संपत्ति भी जलकर राख हो गया है तथा इस घटना की की सूचना आपदा प्रबंधन हेतु अंचलाधिकारी को दे दिया गया है । अंचलाधिकारी ने बताया कि लिखित आवेदन जले हुए घर का फोटो सलग्न करके देने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा ।