पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
महज कुछ ही वर्षों में एक साधारण मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाला सुमन उर्फ चैना ने स्मेक बेचकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया। चैना को एक माह पूर्व ही कटिहार जिले के मनिहारी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दरम्यान कटिहार पुलिस द्वारा 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। हालांकि सुमन उर्फ चैना को बचाने में कई सफेदपोश अप्रत्यक्ष रूप से आए परंतु पुलिस ने अपनी कर्तव्य निष्ठा को दिखाने का काम किया। ग्रामीणों के मुताबिक शराबबंदी के बाद शराब के कारोबार के बाद गांजा सप्लाई में सफलता मिलने के बाद उसने स्मैक जैसी मीठा जहर मीरगंज के आसपास के इलाकों में नेटवर्क फैलाया
जिसके बाद स्मैक कारोबारी अलग -अलग वेश में नेपाल, बंगाल से होलसेल में स्मैक लाकर थोक दर पर आसपास के इलाकों में देने लगा । जिसके फलस्वरूप लोकडॉन के बाद से युवा पीढ़ी स्मैक के आशिक हो गए। युवा पीढ़ी स्मैक पीने के लिए घर का समान के साथ दूसरे के दुकान घर में भी हाथ साफ करने लगे। बताते चले कि विगत कुछ ही वर्षों में सुमन उर्फ चैना ने स्मेक के कारोबार से हुई कमाई से रूपसपुर खगहा मौजा में कई जगह जमीन खरीदे जिसकी कीमत करोड़ों में है
ज्ञात हो कि जब मीरगंज के आसपास के इलाके के लोगों को पता चला कि स्मैक कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में है तब से स्मैक रिटेलरों में भय का माहौल हैं। परंतु मीरगंज के आसपास के इलाकों में आज भी स्मैक का कारोबार आसानी से फल फूल रहा है । वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष का मानना है उनके द्वारा लगातार वाहन चेकिंग एवं नशीली पदार्थों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।वहीं स्मेक तस्कर सुमन उर्फ चैना द्वारा गलत तरीके से खरीदी गई संपत्ति को आर्थिक अपराध इकाई कभी भी जब्त कर सकती हैं।