स्पर्श चाइल्ड डेवलपमेंट और थेरेपी सेंटर का हुआ विधिवत उद्घाटन

 

किशनगंज / संवाददाता 

किशनगंज : किशनगंज शहर के लोहार पट्टी रोड में बड़ी दुर्गा मंदिर के निकट रविवार को स्पर्श चाइल्ड डेवलपमेंट और थेरेपी सेंटर का विधिवत उद्घाटन एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और चेयरमैन इंद्रदेव पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।मालूम हो कि ऐसे बच्चे जिन्हें सुनने या फिर समझने में कठिनाई होती है उन्हे स्पर्श में विशेषज्ञों द्वारा खेल खेल में शिक्षा प्रदान किया जाएगा


इस मौके पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि यह किशनगंज के लिए बड़ी उपलब्धि है और अब यहां के बच्चों को सिलीगुड़ी या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा ।वही चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने कहा कि किशनगंज वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है ।उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो सही से बोल या नहीं समझ पाते उनके माता पिता की वेदना को मै समझ सकता हूं ।जबकि स्पर्श की निदेशक आलिया अजमेरा ने कहा कि अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए

उनके मन में यह विचार आया कि किशनगंज में भी स्पर्श खोला जाना चाहिए ।इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हरिराम अग्रवाल, इसहाक आलम,इमाम अली उर्फ चिंटू,अरुण कुमार साहा ,तारिक इकबाल, तल्हा यूसुफ,विजय कुमार, सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post