राजद विधायक सऊद आलम के बयान के बाद राजनीति हुई गर्म

 

किशनगंज/ संवाददाता

किशनगंज : राजद विधायक सऊद आलम द्वारा दिघलबैंक अंचलाधिकारी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है ।मालूम हो कि राजद विधायक सऊद आलम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि दिघलबैंक की अंचलाधिकारी दुप्पटा नहीं ओढ़ती।दअरसल दिघलबैंक की अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका ने तुलसिया पंचायत के मुखिया जैद अजीज पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर थाना में मामला दर्ज करवाया है


जिसे लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया था उसी दौरान विधायक ने कहा था कि अंचलाधिकारी दुपट्टा नहीं ओढ़ती,आखिर उस दिन क्यों जानबूझ कर दुपट्टा ओढ़ कर आई थी।विधायक के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।उनके इस बयान को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि राजद विधायक का बयान राजद के संस्कृति को उजागर करता है

कि किस तरह राजद में महिलाओं का सम्मान होता है ।उन्होंने कहा कि विधायक लाखों नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते है और उनके इस बयान से लोगो की भावना आहत हुई है ।इसीलिए विधायक को माफी मांगना चाहिए।वही राजद विधायक सऊद आलम से जब उनके बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुपट्टा को लेकर उनसे सवाल किया गया था और इसी दौरान उन्होंने बयान दिया था ।उन्होंने कहा कि वो हिंदुस्तान की सभी मां बहनों का सम्मान करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post