बीपीएससी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी,कड़ी कार्यवाई के आदेश

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने  को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसको लेकर डीएम कुंदन कुमार एवं एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारीयो एवं केंद्राधीक्षकों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के आस- पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।किसी भी हाल में 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही हैं


किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट,आदि किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या व्हाइटनर, इरेज़र अथवा ब्लेड जैसी सामग्री को लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए अविलम्ब आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी के द्वारा भी कड़ी नजर रखी जायेगी। इसके अलावे जिला साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी

गौरतलब हो कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा संचालित 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 13 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) को 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक एक पाली में पूर्णिया जिला अंतर्गत सदर अनुमंडल में 37, परीक्षा केंद्रों एवं बायसी में 03 तथा बनमनखी अनुमंडल में 02 परीक्षा केंद्र यानी  कुल 42 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपने साथ अतिरिक्त ई एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है। जिसे परीक्षा अवधि में शिक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है। वहीं 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post