माँ के सर पर कट्टा रख बेटे को बुलाया, जब बेटा आया तो चढ़ गया लोगों के हत्थे

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि नीरज कुमार, पिता कैलाश प्रसाद यादव,बेलवा, थाना-मुफस्सिल रानीपतरा, जिला पूर्णियाँ द्वारा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई की सुभाष कुमार यादव, उर्फ लड्डू यादव, पिता-रामप्रीत यादव,घोरघट, कामत टोला, थाना-मुफस्सिल, जिला पूर्णियाँ जिनसे पूर्व से पैसे का विवाद था


उनके द्वारा मेरे घर पहुंचकर मेरी माँ उषा देवी के साथ गाली गलौज करते हुए उनके उपर कट्टा तान दिया गया एवं उनके द्वारा मुझे कॉल करके धमकी देते हुए राजबाड़ी बुलाया गया। जब मैं वहाँ पहुंचा तो उनके द्वारा मेरे उपर कट्टा तान दिया गया। मेरे शोर करने पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए

जिनके सहयोग से सुभाष कुमार यादव को देशी कट्टा के साथ पकड़ लिया गया एवं मुफस्सिल थाना को सुचित किया गया। मुफस्सिल थाना द्वारा अभियुक्त को देशी कट्टा के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post