सर्राफा कारोबारी से छिनतई गोलीबारी में एक हुआ घायल

 


किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है । वहीं लूट के बाद लोगों में दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी किया है। फायरिंग के  दौरान गोली एक व्यक्ति को लग गई जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में  अस्पताल ले जाया गया। इस घटना बाद कारोबारियों में दहशत माहौल बना हुआ है


मिली जानकारी के मुताबिक सर्राफा कारोबारी कैलाश अग्रवाल के पुत्र सन्नी अग्रवाल अपने घर से जेवरात और रुपए लेकर दुकान जा रहे थे ।उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने जेवरात से भरा झोला छीन लिया और फरार हो गए ।मौके पर मौजूद लोगो के द्वारा अपराधियों का पीछा किया गया लेकिन अपराधियों ने फायरिंग कर दिया ।जिससे एक गोली युवक के पैर में लग गई जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ।वही अपराधी बाइक ले कर फरार हो गए

घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पीड़ित कारोबारी से आवश्यक पूछताछ की गई है । पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन व्यक्तियो को भागते हुए देखा गया है।टेक्निकल टीम के साथ एसडीपीओ को घटना स्थल के मुआयना का निर्देश दिया गया था। एसडीपीओ गौतम कुमार के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया है।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा।आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post