चार थानाध्यक्षों का तबादला, अभिषेक रंजन को मिली टाउन थाना की कमान

किशनगंज/जसंवाददाता

किशनगंज : जिले में कानून और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। बुधवार को एसपी ने चार थानाध्यक्ष का तबादला कर दिया। फेरबदल में टाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार और कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा को पुलिस केंद्र भेज दिया गया


जबकि बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन को टाउन थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। वहीं डीआईयू शाखा के प्रभारी रंजय कुमार सिंह को कोचाधामन थानाध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर एसपी ने कहा कि विधि व्यवस्था से समझौता नही किया जाएगा। सभी अधिकारी 24 घंटे के अंदर अपना योगदान देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post