केनगर/कौनेन रजा
के नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देशी चूलाई शराब के कारोबारी दो तस्कर को देशी चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया! प्रभारी थानाध्यक्ष ए पी नायडू ने बताए देशी चूलाई शराब के कारोबारी थाना क्षेत्र के ही बिनोवा नगर डहरिया के वार्ड संख्या- 10 के निवासी (1) राज किशोर हेम्ब्रम
पिता स्वर्गीय रावना हेम्ब्रम (2) ताला मुनी पति बाबू लाल मुर्मु प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि चूलाई शराब की बरामदगी और कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह पर छापेमारी किया गया जिसमे 15 लीटर देशी चूलाई शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया!