किशनगंज/संवाददाता
सदर थाना की पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को धर्मशाला रोड से गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शुक्रवार की रात को की गई।मामले में कांड संख्या 307/24 में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थे।जिसमें मुख्य आरोपी सन्नी आर्या सहित पांच लोगों के विरुद्ध तीन माह पूर्व सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था।मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी
इस दौरान पुलिस को आरोपी के घर आने की सूचना मिली।इसके बाद पुलिस की टीम ने तकनीकि शाखा के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया आरोपी बाजार में कपड़े की दुकान भी चलता है।टीम में अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार,अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार, अवर निरीक्षक अंकित कुमार,तकनीकी शाखा के इरफान व अन्य शामिल थे।
0 Comments