Top News

थार और पंमप्लेन गाड़ी की बीच भीषण टक्कर में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत।

थार और पंमप्लेन गाड़ी की बीच भीषण टक्कर में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत। 

कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़ 

कुरसेला थाना क्षेत्र के  एस एच 77 सड़क पर मंगलवार के अहले सुबह विवाह घर से लौट रहे थार गाड़ी तथा धान काटने वाली गाड़ी पम्पलेन गाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर मे थार पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुआ था। 
जिसमें गंभीर स्थिति को देखते हुए दो को रेफर कर दिया गया था। 

जिसका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज मे चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार की रात पूर्णिया निवासी नीतीश जायसवाल की मौत हो गई।  
बुधवार की सुबह परिजन द्वारा शव को कुरसेला थाना लाया गया। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतू कटिहार भेज दिया गया। 
वहीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल था। परिजन ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व शादी हुई दी। अपने पीछे पत्नी अंगूरी कुमारी  तथा चार छोटी-छोटी बच्ची छोङ गए है। मृतक नीतीश जायसवाल फल, फूल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post