अब सहरसा के लोग भी पहनेंगे 700 से लेकर 7 लाख तक की घड़ी

 

सहरसा/सिटिहलचल न्यूज

टाइटन प्रोडक्ट्स के नए आउटलेट का शुभारंभ सहरसा में हटिया गाछी बड़ी मस्जिद के पास हुई है। यहाँ इस धनतेरस के मौके पर 700 रु.से लेकर 7 लाख तक की घड़ी उपलब्ध है। प्रेस को संबोधित करते हुए प्रकाश ग्रुप के चंदन पांडेय और मार्केटिंग हेड रवि रंजन ने बताया कि नेब्यूला 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी घड़ी के साथ साथ लेडीज जेन्स और बच्चो के लिए भी बेहतरीन घड़ी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस धनतेरस पर भारी डिस्काउंट के साथ टाइटन, सोनाटा, फास्ट्रैक, टाइटन एज, पुलिस, टॉमी हिलफिगर की रेंज उपलब्ध है। इसके साथ ही इस आउटलेट में घड़ी रिपेयरिंग की भी सुविधा उपलब्ध है


जिसके अलावे यहाँ टाइटन, फास्ट्रैक, टॉमी हिलफिगर के बेहतरीन चश्मे भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि लोगो की सुविधा के लिए यहाँ ऑप्टोमेट्रिस्ट्स की भी नियुक्ति की गई है, जो मुफ्त आँखों की जाँच कर  चश्मा के पॉवर को उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए हाई टेक्नोलॉजी की मशीनें भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि यहाँ आउटलेट सहरसा के लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है

यहाँ मात्र 500 रुपये से लेकर 1 लाख तक के चश्मे के लेंस उपलब्ध है। वही अगर चश्मा के फ्रेम की बात करे तो मात्र 750 रु से लेकर 1.50 लाख तक के फ्रेम उपलब्ध है जो एक गरीब से लेकर अमीर तक उपयोग कर सकते हैं। वहीं पूजा पर्व त्योहार को लेकर पहले दिन ही ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई। सभी अपने मनपंसद ब्रांड की खरीदारी में लगे हुए थे।

Post a Comment

0 Comments