Top News

3 करोड़ 36 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का सांसद व विधायक ने शिलान्यास किया

 

किशनगंज/तौसीफ आलम

किशनगंज प्रखंड अंतर्गत एमआरएल 40-टी02 से कुलामनी इंसानपुर होते हुए छागलिया तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद डॉ जावेद आजाद एवं विधायक इजहारूल हुसैन ने संयुक्त रूप से समारोहपूर्वक किया। सड़क की कुल लंबाई 5.520किलोमीर है। जिसका निर्माण 3 करोड़ 36 लाख 93 हजार की लागत होना है। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ जावेदआजाद ने कहा कि गांव का विकास तभी संभव है


जब गांव को जोड़ने वाली सड़क अच्छी हो।जिला मुख्यालय का यह संपर्क पथ ग्रामीणों के लिए लाभदायक होगी।वही सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि विकास ऐसा हो कि गांव एवं शहर में कोई अंतर न हो। गांव के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। कोचाधामन विधायक मोहम्मद इज़हार अस्फी ने कहा कि लगातार क्षेत्र का विकास योजना बद्ध तरीके से किया जायेगा। इसके लिए हम जनप्रतिनिधी तत्पर है।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी नेता सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post