मीरगंज/सिटिहलचल न्यूज
असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक विजया दशमी पूर्व की तरह इस वर्ष भी सूबे में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी ।उक्त बातें खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह ने दुर्गा पूजा समिति की बैठक में कहा । उन्होंने कहा की पूरे सूबे में दुर्गा पूजा सच्ची आस्था व श्रद्धा, पवित्रता का संदेश देता है । और हमारे विधान सभा में होने वाली दुर्गा पूजा मीरगंज का एक विशेष स्थान है यहां श्रद्धालु दूरदराज से बड़ी श्रद्धा में माता का दर्शन करने आते हैं । असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक विजया दशमी के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु रावण दहन देखने आते हैं
हमारे युवा साथियों एवं कलाप्रेमियो के लिए पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है जिसमे चर्चित गायिका इंदु सोनाली भी आ रही है । हमारे तरफ से समिति का हरसंभव सहयोग रहेगा । वहीं धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ संदीप गोल्डी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने मेला में शांतिव्यवस्था के लिए प्रशासनिक सहयोग के साथ मेला समिति द्वारा सैकड़ो निगरानी सदस्य को रखने की बात कहा । कार्यपालक दीपा कुमारी ने बताया की मेला परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा
पूर्व मुखिया नवल किशोर यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पूनम मुखिया, उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान ने कहा मंत्री लेशी सिंह के अथक प्रयास से मीरगंज दुर्गा पूजा को राजकीय मेला का दर्जा मिला है यह मेला सीमांचल में असत्य पर सत्य का विजय का संदेश देता है । इस मौके पर समाजसेवियों में अशोक कुमार चौधरी, धीरेन्द्र साह, कुमार वीरव्रत, त्रिपुर विजय सिंह, अनिल चौधरी, बबली सिंह, प्रवीण यादव, शंभू ठाकुर, चंदन ठाकुर, मोहम्मद राहुल समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।