मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : मुरलीगंज केपी काॅलेज स्थित हेमलता आंख अस्पताल में मंगलवार को लायंस क्लब के तत्वाधान में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। डाॅ रूपेश कुमार ने बताया कि दृष्टि से सृष्टि की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 35 मरीजो का जांच हुआ। जिसमें 11 मरीजो का मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया
पवन हंस आई क्लीनिक मधेपुरा में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में पहुंचे नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने कहा लायंस क्लब का सराहनीय प्रयास है। मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण आंख है। मौके पर लायन डॉक्टर जाहिद अख्तर, लायन डॉक्टर संजय कुमार, लायंस क्लब अध्यक्ष डाॅ मानव कुमार सिंह, डाॅ साकेत कुमार, संजय सुमन, रोहित भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।