पूर्णिया में डिजिटल प्लेनेटोरियम/स्पेस एंड एजुकेशन सेंटर की होगी स्थापना

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : पूर्णियाँ डीएम कुंदन कुमार, के द्वारा पूर्व में इस हेतु भूमि को चिन्हित करने हेतु संभावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया था।निरीक्षण के पश्चात डिजिटल प्लेनेटोरियम/ स्पेस एंड एजुकेशन सेंटर के निर्माण हेतु भूमि का विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार पटना के द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार चयन किया गया।डिजिटल प्लेनेटोरियम/ स्पेस एंड एजुकेशन सेंटर के निर्माण के लिए विभाग द्वारा चिन्हित भूमि का साइट प्लान, फिसिकल इंस्पेक्शन रिपोर्ट तथा प्रपोज्ड साइट का क्लियर डिमरकेशन के साथ गूगल मैंप की मांग की गई थी। जिला पदाधिकारी द्वारा डिजिटल प्लेनेटोरियम/स्पेस एंड एजुकेशन सेंटर के निर्माण हेतु बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा वांछित प्रतिवेदन को भेज दिया गया है

पूर्णिया जिले में डिजिटल प्लेनेटोरियम स्पेस एंड एजुकेशन सेंटर की स्थापना हेतु मधुबनी मौजा, थाना नंबर 123/2 में वार्ड नंबर 12 में खाता संख्या 1443, खेसरा संख्या 3529 तथा रकबा 3 एकड़ 20 डिसमिल भूमि का चयन कर विभाग को उपलब्ध कराया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डिजिटल प्लेनेटोरियम/स्पेस एंड एजुकेशन सेंटर के निर्माण से पूर्णिया तथा आस पास के युवाओं में खगोल विज्ञान तथा अन्य वैज्ञानिक विधाओं में अभिरुचि पैदा होगी। डिजिटल प्लेनेटोरियम के माध्यम से यहां के युवा उन खगोलीय संरचनाओं को जीवंत एवं रुचिकर रूप से समझ पाएंगे जो किताबों में बोझिल लगता है।

1 Comments

  1. Sir, you have done a great job for the better future of Purnia. I would like to heartily congratulate Kundan Sir.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post