कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़ (कटिहार)
कुर्सेला थाना अंतर्गत समेली प्रखंड के नवाबगंज चौक के समीप मंगलवार को एस एच 77 सङक पर एक ओटो के सामने कुत्ता आने से टोटो पलट गई। जिससे ओटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक ओटो पोठिया से कुरसेला की ओर आ रहा था कि नवाबगंज चौक के समीप टोटो के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। जिसके कारण टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ओटो पर सवार भोला मंडल 65 वर्ष ,घर मजदिया थाना कुर्सेला निवासी को आनंन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर रितेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला थाना अध्यक्ष गुड्डूकुमार स्वास्थ्य केंद्र पहूचे। शव को थाना लाया गया। कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतू कटिहार भेजने की प्रकिया मे जूटी हुई है। मौत की सूचना मिलती ही गांव मे कोहराम मच गया। स्वजनो का रो रो कर बूरा हाल है। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि ओटो को जप्त का लिया गया है। तथा चालक उमेश गोस्वामी को कब्जे में लिया गया है। वही बताते चले कि कुर्सेला में तेज रफ्तार का कहर जारी है।


Post a Comment