Top News

प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

 

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बाढ़ प्रभावित पंचायत में बाढ़ सहायता व राशि भेजे जाने को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने सदस्यों से कहा कि वाजिव लोगों को बाढ़ सहायता का लाभ मिले, इसे लेकर समिति के सदस्य सजगता से कार्य करें। बाढ़ राहत को लेकर भ्रमण कर प्रभावित का आंकलन करें


राहत सामग्री व सहायता को लेकर किसी को कई परेशानी हैं तो बताएं। इस मौके पर कई सदस्यों ने क्षेत्र में काफी कम मात्रा में राहत सामग्री मिलने की बात कही। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रभावित के हिसाब से बहुत कम पीड़ितों जीआर राशि सहित अन्य लाभ मिलने की बात की जा रही है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे में सरकार ने तरफ से राहत मिलेगा वह बाटना काफी मुश्किल है। जनप्रतिनिधियों पूरे प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित की मांग की

  जिसके बाद बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मौजूद पदाधिकारियों से पुनः विचार करके प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग किया। इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस मौके पे बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार, उप प्रमुख फिरोज आलम, मुखिया संघ अध्यक्ष सिकंदर आलम उर्फ दारा, जाहिद आलम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post