मधेपुरा/सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद मधेपुरा कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा नगर परिषद के ईओ तान्या कुमारी से मिलकर नगर की समस्याओ से अवगत कराई। इस दौरान उन्होंने आगामी छठ घाटों की साफ - सफाई की मांग की। कुमारी विनीता भारती ने कही की बिहार के सबसे बड़े पर्व लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अब बस होने ही वाली है। लेकिन मधेपुरा नगर परिषद अभी तक छठ घाटों की साफ - सफाई की कार्य नाम मात्र ही कर पाई है। उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा कि जहाँ हमारे देश में नदियों को भगवान का दर्जा दिया गया है
वहीं हमारे मधेपुरा नगर परिषद स्थापना काल से साफ - सफाई उपरांत कूड़े - कचड़े को चारों तरफ फैली नदियाँ में ही फेंकती है। जिससे हमारी सारी नदियाँ अब कचड़े की ढ़ेर वाली नदियाँ बनकर रह चुकी है। कई बार कार्यपालक महोदया आपको और जिला पदाधिकारी महोदय को मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराते आई हूँ लेकिन अभी तक कूड़े - कचड़े को नदियाँ में ही डाला जा रहा है जो अत्यंत ही निंदनीय और चिंताजनक है
उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से मांग किया की आपके ही कार्यकाल में अगर मधेपुरा नगर परिषद का कचड़ा नदियाँ में नहीं फेंक कर कही डपिंग स्थल पर फेका जाए तो वर्षो - वर्षो तक यहाँ की जनता आपको याद करेंगी। वार्ड न 01 से लेकर 26 तक के जनता के घाटों की साफ - सफाई आप अपने स्तर से देख - रेख में करवा कर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सम्पन्न करवाने की कृपा करें।


