पूर्णियाँ : गुप्त सूचना के आधार पर केनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भोटहा मोड़ पर 11.880 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्करी में प्रयुक्त बीआर 11 पीबी 2060 रजिस्ट्रेशन न0 की एक आटो वाहन को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया गुप्त सूचना मिली कि बनभाग के भोटहा मोड़ होकर शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सुचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम गठित कर भोटहा मोड़ पर वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान बीआर 11 पीबी-2060 रजिस्ट्रेशन न0 की ओटो की तलाशी ली गई तो उससे 180 एम एल के आफीसर च्वाइस ब्रांड का 66 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया
बताया कि तीनो तस्कर केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 12 के गणेशपुर गांव निवासी हरिलाल रजक का पुत्र जितेन्द्र रजक तथा काझा पंचायत के वार्ड संख्या- 13 स्थित काझा गांव निवासी मंटू पासवान का पुत्र सागर कुमार एवं मानिकचंद मंडल का 22 वर्षीय पुत्र बाबूल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया की प्रयुक्त वाहन एवं शराब को जप्त करने के बाद तस्करों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया।
बताया कि तीनो तस्कर केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 12 के गणेशपुर गांव निवासी हरिलाल रजक का पुत्र जितेन्द्र रजक तथा काझा पंचायत के वार्ड संख्या- 13 स्थित काझा गांव निवासी मंटू पासवान का पुत्र सागर कुमार एवं मानिकचंद मंडल का 22 वर्षीय पुत्र बाबूल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया की प्रयुक्त वाहन एवं शराब को जप्त करने के बाद तस्करों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया।