मुखिया संघ अध्यक्ष ने दिलाया गरीब परिवार को अंचल से सामग्री

 



डगरूआ  वाजिद आलम 


पूर्णिया। मामला डगरुआ थाना क्षेत्र का है, डगरुआ अंचल के सटे एक गरीब परिवार नाजमा खातून पति मो इसराफिल अंसारी का घर वर्षों से था,   वही घर के सटे एक इमली का पेड़ था जो 25 साल पुराना थे अचानक उस पेड़ की टहनी टूट कर घर में गिर जाने से, घर में रखी सारा सामान समेत घर टूट कर जमीन में बिखर गए।


वही मौके पर स्थानीय मुखिया संघ अध्यक्ष शहनवाज आलम ने गरीब परिवार को अंचल कार्यालय द्वारा तत्काल समान प्रबंध करवाया। वही गरीब परिवार अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन दिए हैं वही बताया कि लगभग 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है मैं अंचल अधिकारी से मांग करते हैं कि जो क्षति हुआ है मुझे जल्द से जल्द दिलाने का काम करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post