खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बढ़ाता है- कुलपति

 


बिना खेल के पूर्ण अनुशासन संभव नही। 

बीएनएमयू के अंगीभूत इकाई केपी काॅलेज प्रांगण में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला-पुरूष वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया गया है।


मुरलीगंज मधेपुरा 


बीएनएमयू के अंगीभूत इकाई केपी काॅलेज प्रांगण में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला-पुरूष वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति प्रो डाॅ बिम्लेन्दु शेखर झा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया। इससे पहले कुलपति ने केपी काॅलेज संस्थापक कमलेश्वरी प्रसाद यादव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उद्घाटन समारोह में काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ जवाहर पासवान ने कुलपति को अंगवस्त्र और पुष्प गुंछ प्रदान कर सम्मानित किया। कुलपति ने खिलाड़ियों से परिचित होकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए हौसला वर्धन किया। इस दौरान बीएनएमयू क्रिड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ मो अबुल फजल, संयुक्त सचिव जैनेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में कुलपति प्रो बीएस झा ने कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह टीमवर्क,


अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बढ़ाता है। वॉलीबॉल खेल की ऐतिहासिक परंपरा और इसके विकास की महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए भी आवश्यक है। खेलों के माध्यम से टीमवर्क, अनुशासन, नेतृत्व और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहन मिलता है, जो जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता केवल जीतने या हारने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह आत्मसमर्पण, मेहनत और खेल के प्रति प्रेम का भी प्रतीक है। कुलपति ने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता से छात्रों में खेल के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ेगा और वे अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे। इस दौरान कुलपति ने महाविद्यालय में पठन-पाठन कार्य सुचारू और व्यवस्थित करने लिए प्रधानाचार्य को निर्देश दिया। अभिभावकों के साथ बैठक कर छात्रों की उपस्थिति और शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया। 

प्रधानाचार्य डाॅ जवाहर पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बताया गया कि बीएनएमयू द्वारा आयोजित वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में दस काॅलेजों के खिलाड़ी भाग लिए। उद्घाटन मैच में केपी काॅलेज बनाम युवीके काॅलेज कड़ामा के बीच हुआ, केपी काॅलेज सेमीफाइनल में जगह बनाया। मधेपुरा काॅलेज मधेपुरा बनाम बीएनएमवी काॅलेज के बीच हुआ, बीएनएमवी काॅलेज सेमीफाइनल में जगह बनाया। एमएलटी काॅलेज सहरसा बनाम एचपीएस काॅलेज निर्मली के बीच हुआ, एमएलटी काॅलेज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post