पूर्णिया सिटी हलचल न्यूज़
विहिप गढ़ परिसर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में वुधवार को संत भूदेव गोसाईं गौसेवा ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के संरक्षक श्री त्रिलोकी नाथ बागी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनन्द कुमार, क्षेत्र मंत्री श्री विरेन्द्र विमल, प्रांत संगठन मंत्री श्री नागेन्द्र कुमार समर्थ, मंत्री श्री शिव शंकर तिवारी,कोषाध्यक्ष श्री रामकुमार यादव, ट्रस्टी व विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, ट्रस्टी श्री अशोक पोद्दार, आमंत्रित सदस्य श्री अशोक कुमार यादव , आमंत्रित सदस्य श्री रामबालक जी शामिल होकर ट्रस्ट के उद्देश्य एवं कार्यों पर गहन चिंतन मनन कर कई अहम फैसले लिए।
श्री शिव शंकर तिवारी ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़ी । सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। आगे की कार्यवाही के लिए कई प्रस्ताव पारित किया गया। श्री आनन्द कुमार ने ट्रस्ट के सम्यक विकास एवं नवम्बर में गढ़ परिसर में होने वाली गोपाष्टमी आयोजन पर व्यापक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। सड़क निर्माण पर भी निर्णय लिया गया। अनन्य योजना से भवन निर्माण पर आवश्यक जानकारी दी गई। गौशाला के रखरखाव एवं संवर्धन पर भी प्रस्ताव पारित किया गया। ऊं के उच्चारण एवं जयकारे से बैठक सम्पन्न हुई।