जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में गुलाब टोल मल्लडिहा की छात्राओं ने लहराया परचम

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो छात्राओं ने राज्य स्तर खेल प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। ये छात्राएं बी.कोठी प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुलाब टोल मल्लडिहा की कक्षा दसवीं और नवमी की छात्रा हैं। सिलेक्शन पाने वाली छात्राओं में कक्षा दसवीं की छात्रा संगीता कुमारी और नौवीं की छात्रा सपना कुमारी शामिल हैं। संगीता कुमारी ने 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि भाला फेक प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। वहीं सपना कुमारी 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। 



संगीता कुमारी और सपना कुमारी ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाकर स्कूल और प्रखंड का नाम रोशन किया है। इन छात्राओं के राज्यस्तरीय खेल में हुए चयन के बाद बी.कोठी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुलाब टोल मल्लडिहा की छात्राएं और शिक्षक फूले नहीं समा रहे। वहीं डीएम और खेल पदाधिकारी ने भी इन छात्रा को शुभकामनाएं दी है। 

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयन पाने वाली इन छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय विद्यालय के सहायक शिक्षिका कंचन भारती को दिया है। वहीं इस मौके पर शिक्षिका कंचन भारती ने कहा कि इन छात्राओं का चयन मेरे विद्यालय के लिए गर्व और सम्मान भरा है। सुदूर देहात की बच्ची गांव से निकलकर पहले जिला स्तर और अब राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं ये उनके विद्यालय के आइए बेहद गर्व की बात है। सोशल एक्टिविस्ट सुशील कुमार मेहता ने कहा कि आज वे सभी बेहद खुश हैं, कि हमारे पूर्वजों द्वारा दान की गई जमीन पर स्थापित विद्यालय की छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल हुईं और राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं। चयन पाने वाली दोनों ही छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए, इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।


बता दें कि तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत कबड्डी से हुई। ये मुकाबला मध्य विद्यालय चक जलालगढ़ और पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग पूर्णिया के बीच खेला गया। टॉस से पूर्व पहले डीएम कुंदन कुमार ने सभी खिलाड़ियों और खेल शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान डीडीसी चंद्रिमा अत्री ने कहा कि खेल हमें स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना सिखाता है। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को हार जीत से परे खेल का आनंद लेते हुए टीम भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के बीच कबड्डी, खो -खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, रग्बी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, ताइक्वांडो, कराटे, योगा और भारोतोलन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता जिला स्कूल, महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, डीएसए ग्राउंड व खेल भवन सह व्यायामशाला में खेला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post