पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर धमदाहा में निकाली गई भव्य जुलूस

 



सिटीहलचल न्यूज | धमदाहा 


जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी का कुकरौन अमारी से जुलूस का संयुक्त नेतृत्व बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. वसीम कमाली, प्रो मो. शब्बीर आलम अशरफी एवं पूर्व मुखिया कुकरौन पश्चिम अब्दुल बारीक, चन्द्ररही से पूर्व सरपंच मो सफीद, जदयू नेता मो शईद उर्फ गुड्डू अंसारी, नीरपुर से जदयू नेता व समाजसेवी मो. इनामूल हक के अगुवाई में जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने हबीब चौक कुकरौन अमारी में इकट्ठा हुए। जुलूस हबीब चौक से बथनाहा  होते हुए अलीनगर, सोनापुर, नेहरू चौक, धमदाहा के प्रमुख स्थलों होते हुए कुकरौन अमारी के उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब मैदान में इकट्ठा होकर पूर्ण तफशील से मौलाना की तकरीर हुए और मोहम्मद साहब के ज़िन्दगी पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने हेतु आह्वान किया।अंत में दुआ और फातिहा मौलाना प्रो मो शब्बीर आलम अशरफी, हाफ़िज़ मो फिरोज आलम, हाफ़िज़ मो इश्तियाक आलम, मौलाना मो अकरम अली ने की।


जश्न- ए- ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। अनुमंडल प्रशासन की ओर से धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी,थानाध्यक्ष कुमार अभिनव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रविन्द्रनाथ, राजस्व कर्मचारी नीतीश कुमार, पुoअoनिo धमदाहा मुकेश सिंह,कृषि समन्वयक समरदीप कुमार,पुoअoनिoधमदाहा उमाशंकर सिंह, राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार, सo पुअनि धमदाहा सुजय कुमार, तकनीकी सहायक जितेन्द्र कुमार,पुoअoनिoधमदाहा अंशु कुमारी मुशतेदी के साथ मौजूद रहें।

शिरते अशरफी कमिटी के बैनर तले जुलूस को सफल बनाने में मो. एहतेशाम आलम उर्फ अर्शी,मो. ज़मीर अनवर,मो.जुल्फिकार अली भुट्टो, कुकरौन पश्चिम पश्चिम पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो. मनीरूद्दीन नजामी,मो.शाहिद जुल्फिकार,नूर अख्तर हाशमी,मो. दानिश अजमल,मो. फ़ैज़ अनवर,मो. असद आलम,मो. नैयर आलम,मो. सत्तार,मो. शहनवाज आलम,शादमान जहूर उर्फ मून,मो. असरार आलम,मो. शहजाद आलम,अब्दुल बारीक कुकरौन पश्चिम पंचायत के पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी,मो. लूकमान अंसारी,मो. शारिम आलम,मो. आकिब,मो. जाबिर आलम,मो. शाहिल आलम,मो. शादिक आलम,मो. साजिद आलम,मो. सहजाद आलम इत्यादि ने जुलूस-ए- मोहम्मदी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post