नाला निर्माण कार्य में अनियमिता पर भड़के नगर परिषद अध्यक्ष,कहा गलत कार्य नही किया जायेगा बर्दास्त



सिटी हलचल संवाददाता/किशनगंज 

शहर के वार्ड नं चार में घटिया सामग्री का उपयोग कर नाला निर्माण कार्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।मामले की जानकारी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निशु खान के द्वारा दिए जाने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का जायजा उनके द्वारा लिया गया। मालुम हो की पिलखना रोड होते हुए मजार चौक तक लगभग 28 लाख की लागत से नाला का निर्माण हो रहा है । स्थानीय निवासी जुगनू ने बताया की ठेकेदार के द्वारा लीपापोती कर काम किया जा रहा है जो की गलत है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निशु खान ने बताया की यदि नगर परिषद के द्वारा ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर के उपर कार्रवाई नहीं जाति है तो मैं डीएम को भी लिखित में दूंगा जरूरत पड़ी तो पटना भी जाऊंगा। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है और इसे बर्दास्त नही किया जायेगा ।नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया मुझे पार्षद प्रतिनिधि से सूचना प्राप्त हुई की वार्ड में गलत सामग्री का उपयोग कर नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके बाद मैं जब पहुंचा तो देखने को मिला की यहां स्टिमेट के विरुद्ध जाकर अलग तरह के गिट्टी का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी को कॉल के माध्यम से दी गई है साथ ही घटिया स्तर से नाला निर्माण करने वाले ठेकेदार एवं निर्माण कार्य के इंजीनियर पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड भी किया जाएगा।


 जब मामले को लेकर ठेकेदार राहिद आलम से बात की गई तो उन्होंने बताया हमारे द्वारा बिलकुल सही तरीके से नाला निर्माण कराया जा रहा है आज भुलवस दूसरे तरह की सामग्री का उपयोग किया गया यह गलत है मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं। वहीं ठेकेदार ने बताया जहां तक नाला का निर्माण आज की सामग्री का उपयोग कर किया गया है उसे तोड़ कर पुनः सही तरीके से निर्माण कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post