36 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, सवारी बस से बिहार ले जाने कि थी योजना



सिटी हलचल संवाददाता गलगलिया

गलगलिया उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की रात को सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक बस से भारी मात्रा में कुल 36 लीटर विदेशी शराब को जब्त करते हुए एक युवक को अपने हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार बंगाल सीमांत एनएच 327 ई पर  स्थित गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर एएसआई शंभू कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों व शराबियों के विरुद्ध सघन वाहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में शनिवार की देर रात को बंगाल की ओर आ रही एक निजी सवारी गाड़ी बीआर (06 पीडी 7384) बिहार नंबर की बस को रोककर स्कैनर मशीन की मदद से उसकी तलाशी की जा रही थी


तलाशी के दौरान यात्री बस के सीट नम्बर 17 के नीचे बैग में छिपाकर लाए जा रहे लगभग 36 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं मौके से एक व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया गया। वहीं उत्पाद विभाग के एएसआई शंभू कुमार द्वारा अवैध शराब कारोबार में संलिप्त विश्वकर्मा कुमार, पिता अवध किशोर साह उम्र 19 वर्ष, साकिन नवादा थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post