बैसा (पुर्णियां)
शिक्षक दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण की गई तथा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। मौके पर बच्चों ने शिक्षकों को सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद लिया। शिक्षक दिवस पर बच्चे बेहद उत्साहित थे। बच्चों ने शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उतक्रमित उच्च विधालय शीशाबाड़ी में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तथा इस बीच स्कूली बच्चों ने शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की सामग्री देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षकों में मो आदिल अनवर, ,मोज्जम ,रितेश कुमार, ,गुंजन कुमार झा, फातमा खातून, अंसरी, समा नाज, उजरा इमाम, संजय कुमार निराला, पुजा कुमारी,पुनम कुमारी, रीता कुमारी,हरि ओम, विवेक कुमार, विवेश कुमार, अमरीतेश कुमार,सुमन कुमारी,मो शमीम अख्तर, कंचन कुमारी, आदि मौजूद थे।