के0 नगर (कौनेन रजा)
केनगर प्रखंड क्षेत्र के वनभाग चूनापुर उप स्वास्थ्य केंद्र हटिया बाड़ी परिसर स्थित मुखिया अशफाक आलम की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनता की उपस्थिति में विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पदाधिकारी अरुण कुमार ने लोगों को सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी दी। साथ ही कहा कि सर्वेक्षण को लेकर जिस कागजात की आवश्यकता है, उसे तैयार कर लें। साथ ही जमीन के कागजों की त्रुटि में अंचल कार्यालय और राजस्व कर्मचारी से मिलकर सुधार करा लें। सर्वेक्षण कार्य की प्रक्रिया पंचायत में शुरू हो गयी है। इसलिए सभी लोग कागजात ठीक करा लें। प्रपत्र 1 से 5 तक कि पूरी जानकारी लोगों को दिया। इस आमसभा में 3 मौजा जिसमे गुआसी, सोसा, बनभाग, के भूमि से जुड़े रैयतदारों को जानकारी दी गयी है।
बिहार सरकार ने विवाद खत्म करने और इंसाफ दिलाने के लिए नए रूप से सर्वे करने का कदम उठाया है। आयोजनकर्ता के द्वारा आमसभा में माईक स्पेकर की व्यवस्था की गई है। परिसर में लोगों से फूल है तो अन्य लोग आसपास खड़े होकर पदाधिकारी के दिशा निर्देश को सुन रहे है। जहाँतक पदाधिकारी की आवाज नही पहुँच रही है। सामने बैठे कुछ ही लोगों तक बताये जा रही जानकारी पहुँच रही है। इसलिए आयोजनकर्ता से अपील है कि दूसरे दिन तिथि निर्धारित कर पूर्ण व्यवस्था के साथ आम सभा का आयोजन किया जाय साथ ही पंचायत वासियों के बीच आमसभा की जानकारी माइकिंग कराकर पहुँचायी जाय। जिससे आमजन मानस आमसभा में भाग ले सके। बैठक में उपस्थित मुखिया अशफाक आलम के द्वारा सभी रैयतों से सर्वे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया। कहा कि पूरे बिहार में 20 अगस्त से भूमि सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसको लेकर पंचायत में आमसभा का आयोजन किया गया। लोगों द्वारा व्यवस्था में कमी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कुछ लोग आमसभा में देरी से आये थे पहले से बैठे लोंगो को आमसभा में किसी तरह की दिक्कत नही थी। अगर किसी को दिक्कत हुई है तो अगले कार्यक्रम में और अधिक व्यवस्था किया जाएगा। मौके पर अमीन यशराज शशांक,सरपंच मोहम्मद राज्जाक,उपसरपंच जहांआरा खातून, समाजसेवी मोहम्मद आलम ,पूर्व समिति अशफाक आलम ,समाजसेवी मुर्तजा आलम,मोहम्मद राशिद, मो0 मिट्ठू ,मोहम्मद आजाद के साथ सैकड़ो पंचायत वासी उपस्थित थे।