विधायक ने पत्रकारों के लिए भवन देने की घोषणा की, स्व.गंगा बाबू के नाम से होगा भवन
पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया प्रेस क्लब के तत्वाधान में स्मृति शेष स्वर्गीय गंगा प्रसाद चौधरी जी की तृतीय पुण्यतिथि आर.एन. साव चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह भवन में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्णिया सदर भाजपा विधायक विजय खेमका उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने की। मंच संचालन शफी आलम ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि गंगा बाबू से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। जब भी वे मिलते थे उन्हें राजनीति में कुछ न कुछ सीखने को मिलता था। वहीं उन्होंने पत्रकारों के लिए भवन निर्माण की घोषणा की और उस भवन का नाम गंगा प्रसाद चौधरी भवन रखने की घोषणा की।
इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक में स्वर्गीय चौधरी के छात्र आंदोलन से लेकर पत्रकारिता जगत के जीवनी पर प्रकाश डाला।वही सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने कहा कि वे गरीबों के मसीहा थे। वे कोई राजनेता नहीं थे फिर भी समाज के सभी वर्ग उनसे लाभान्वित हुए। वही अधिवक्ता गौतम वर्मा ने उन्हें एक क्रांतिकारी नेता बताया और कहा कि पत्रकार हित के लिए वे किसी से भी लड़ जाते थे। वही अपने अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष मिथलेश सिंह ने कहा कि गंगा बाबू एक निर्भीक पत्रकार थे। एक स्तम्भ के रूप में उन्होंने अपने आप को स्थापित किया। उनका पत्रकारिता आज के पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हैं।
वहीं मौके पर स्व. गंगा प्रसाद चौधरी जी के पुत्र पुष्पेश कुमार को सदर विधायक ने शॉल ओढ़ाकर डायरी देकर सम्मानित किया।मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जवाहर यादव, गोप गुट के अरविंद कुमार सिंह, जदयू नेता विजय पंडित, भाजपा नेता अनंत भारती, दीपक कुमार पिंकु, रोहित साहनी, भोला ठाकुर, प्रवीण भदौरिया,धर्मेंद्र लाठ, मोहित पंडित, रवि गुप्ता, रमेश कुमार सिंह, रमाकांत सिंह, डॉ. मनोज सिंह,अमित सिंह आदि उपस्थित थे।