दो पड़ोसी के बीच जमकर मारपीट 4 घायल, 1 गंभीर



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया में मामूली विवाद में 2 पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े ने एक परिवार के 4 लोग घायल हो गए है। लाठी -डंडे और लोहे के रॉड के हमले से घायल लोगो को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।घटना शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सुदीन चौंक मंगल कॉलोनी के पास की है। घालयों में महिला समेत 4 अन्य लोग शामिल हैं। इनमें रीतेश कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार और मंजू देवी शामिल हैं। 


घटना के संबंध में मारपीट में घायल रीतेश कुमार ने बताया कि वे घर का प्लास्टर करवा रहे थे। इसी क्रम में पड़ोस में रहने वाले दबंग रतन मोहन भगत, राजा भगत, दिवाकर, प्रभाकर कुमार, नीतीश कुमार समेत 7 मनचले अचानक उनके घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। वहीं जब उन्होंने गाली गलौज का विरोध किया, तो उन लोगों ने लाठी डंडे और लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार सहित लोहे के रड से मारपीट कर सभी को बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं मारपीट के बाद वे घर में रखें 2 लाख कैश समेत जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे। जिसके बाद स्थानियों की मदद से घायलों को जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। वहीं घायलों में मनीष कुमार की स्थिति काफी गंभीर है। जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। 

घटना की जानकारी देते हुए सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल को ईलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। घायल के परिजनों की ओर से मिले आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post