पूर्णिया/ राजेश यादव
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सिकंदरपुर, वीरपुर तथा रामपुर पंचायत में फसिया चौक कबीर मठ से संथाल टोला तक वीरपुर महेन्द्रपुर फसिया से भाया बुडेल बुआरी तथा रामपुर हाथी टोला मोड़ से हाथी टोला तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत तीनों सड़क के पक्कीकरण निर्माण कार्य का सदर विधायक विजय खेमका ने शिलान्यास किया | इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने सदर विधायक का स्वागत किया।श्री खेमका ने कहा तीनों सड़क जिसकी कुल लम्बाई 4.414 KM तथा कुल मेंटेनेंस सहित राशि 369.52 लाख की लागत से पक्कीकरण होने पर आम लोगों का आवागमन काफी सुगम होगा तथा कृषि कार्य में सुविधा मिलेंगी |विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में सड़क बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधा घर घर तक पहुची है |
विशेष कर दस सालों में पूर्णिया के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को सुविधायुक्त बनाया गया है। विधायक ने कहा आनेवाले समय में स्वीकृत विभिन्न योजनाओं का लाभ पूर्णिया की जनता को शीघ्र प्राप्त होगा | पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है | शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ०मनोज साह नितेश कुशवाहा ज्योतिष ठाकुर संजय बेसरा मनोज गोश्वामी धनंजय भगत बिरेन्द्र सिंह निरंजन उड़ाव,अर्जुन महतो खुददु उड़ाव हेमलता देवी विपिन दास मिराज अहमद राजकुमार शर्मा विधायनन्द साह महम्मद दाऊद पवन कुमार सहित स्थानीय लोक बड़ी संख्या में उपस्थित थे |